जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उच्च प्राथमिक विद्यालय चारी के 6 छात्रों का जलवा, मेरिट में बनाया अपना स्थान

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर वर्ष राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है।
 

राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा

6 छात्रों ने जनपद स्तरीय मेरिट में बनाया अपना स्थान

विद्यालय में हर्ष का माहौल

चंदौली जिले में राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उच्च प्राथमिक विद्यालय चारी के 6 छात्रों ने जनपद स्तरीय मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इससे शिक्षकों के साथ अभिभावकों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर वर्ष राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है। इसके तहत बेसिक स्कूलों के होनहार छात्रों को नामांकित कर परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय चारी के उत्कर्ष कुमार ने चौथा रैंक, आर्यन सिंह मौर्य ने 25 वां, ऋषि राम 30 वां, कृष्णा कुमार व लकी पासवान ने 34वां और सनी कुमार ने जनपद स्तरीय मेरिट में 43 वीं रैंक हासिल की है।

इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद खरवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। हम शिक्षकों का यही सबसे बड़ा सम्मान है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*