सदर तहसील सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, सुलह से कराया वादों का निस्तारण

जिला जज ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ
वादों में वसूला गया अर्थदंड
जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में 65329 मामलों का हुआ निपटारा
चंदौली जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सदर तहसील सभागार में किया गया। इसका शुभारम्भ जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने किया। सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही अर्थदंड भी वसूल किया गया।

इस दौरान सभी न्यायालयों में कुल 11597 वाद निस्तारण किए गए। जिसमें 2549 लघु अपराधिक मुकदमे शामिल रहे। न्यायालयों की ओर से कुल 9048 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं 12 लाख 20 हजार 470 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं उत्तराधिकार प्रमाण की 95 लाख 63 हजार 517 रुपये धनराशि दिलायी गई। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास वर्मा ने बताया कि इसी तरह सभी बैंकों की ओर से कुल 598 ऋण खातों का निस्तारण कर 5 करोड़ 32 लाख 39 हजार समझौता और 2 करोड़ 62 हजार 73 हजार 300 रुपये नगद वसूल किया गया। जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में 65329 मामलों का निस्तारण किया गया।
जनपद न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने 2 प्रकीर्ण वादों का निस्तारण कर 600 रुपया जुर्माना वसूल किया। प्रधान न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय राकेश धर दूबे ने 71 वादों का निस्तारण किया। 13 जोड़े साथ भेजे गए। जबकि समझौता राशि 28,65000 रुपया दिलाया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अशोक कुमार सिंह यादव ने 21 एमएसीटी वादों का निस्तारण कर 1,58, 18,000 रुपये का प्रतिकर दिलाया। लोक अदालत के स्थायी अध्यक्ष राम नरायण ने 2 वादों का निस्तारण किया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने एक इजराय वाद निस्तारण कर 16,000 रुपये का समझौता राशि दिलाया।

विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अनुराग शर्मा ने 3 वाद का निस्तारण कर 300 रुपया जुर्माना वसूल किया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी परितोष श्रेष्ठ ने 164 विद्युत वादों एवं एक इजराय वाद का निस्तारण किया है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*