जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नए मतदाताओं को मिलेंगे पहचान पत्र ​​​​​​​

चंदौली में 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर तैयारी बैठक संपन्न हुई। ‘माई इंडिया, माई वोट’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे।

 
 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी
माई इंडिया माई वोट थीम
नए मतदाताओं को पहचान पत्र
बीएलओ और सुपरवाइजर सम्मानित
बच्चों की जागरूकता प्रतियोगिताएं

चंदौली जनपद में 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियां समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरी की जाएं।

national voters day chandauli, my india my vote theme, voter awareness program district

‘माई इंडिया, माई वोट’ थीम पर होगा आयोजन
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘माई इंडिया, माई वोट’ थीम पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम केवल जनपद मुख्यालय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी तहसीलों में भी इसका आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के अधिकार और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है।

national voters day chandauli, my india my vote theme, voter awareness program district

नए मतदाताओं को मिलेंगे पहचान पत्र
कार्यक्रम के दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इससे फील्ड स्तर पर काम कर रहे कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और निर्वाचन प्रक्रिया और मजबूत होगी।
बच्चों के लिए होंगी प्रतियोगिताएं
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, जिनका विषय निर्वाचन और मतदान से संबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, गीत और कविता पाठ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने दिव्यांग और बेसहारा मतदाताओं के चिन्हीकरण एवं शत-प्रतिशत पंजीकरण के लिए गठित समिति के कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल किया जाए।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, स्वीप आइकन राकेश रोशन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए अपने-अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाने का आश्वासन दिया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*