कोरोना की रिपोर्ट देखने पर अड़े लोग, लौटा दी एंबुलेंस तो बुलानी पड़ी पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके के नौबतपुर में रविवार को पांच व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को इलाज के लिए एम्बुलेंस लेने गांव में पहुंची तो लोगों ने मरीज को ले जाने से मना कर दिया और अपनी रिपोर्ट दिखाने की मांग करने लगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहुत समझाने की कोशिश की पर लोग नहीं माने और कहने लगे कि हमें कुछ नहीं हुआ है। हम स्वस्थ हैं, पहले आप हमें कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट दिखाइए। उसके बाद हम आप लोगों के साथ अस्पताल इलाज के लिए चलेंगे।
इसके बाज स्वास्थ्यकर्मी वापस हो गए और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। परिजनों को समझाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। घंटों चली जद्दोजहद के बाद उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने जब परिजनों को समझाया तो स्वास्थ्य टीम के साथ जाने के लिए तैयार हो गए।
आपको बता दें कि शनिवार को नौबतपुर के 77 लोगों की जांच की गई थी। इसमें पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चार व्यक्ति एक ही घर के हैं। इन लोगों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*