अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अरेस्ट, नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ जितेन्द्र बहादुर सिंह की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरादम किये गये तथा भट्ठी व लहन को नष्ट किया गया।
आज उप निरीक्षक रामभवन यादव मय टीम को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम बोझ में एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करेके ग्राम बोझ से 01 अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर लहन व भट्ठी को नष्ट किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 29/24 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण
1. रामराज पुत्र जोखू निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र करीब 31 वर्ष
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामभवन यादव, उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार पाल, हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह, कांस्टेबल प्रमोद यादव, महिला कांस्टेबल सरिता कुशवाहा सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*