जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NCC कैडेटों ने शहीद गांव में किया पौधारोपण

 

चंदौली जिले में शहीद गांव स्थित अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 91 यूपीएनसीसी बटालियन दीनदयालनगर (मुगलसराय) के कमान अधिकारी कर्नल एस के गोस्वामी के निर्देश पर कैडेटों ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए गुरुवार को बृहद पौधरोपण किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए कैडेटों ने आम, अमरूद, नीम, पीपल आदि के सैकड़ों पौध लगाया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।


इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती राम ने बताया कि पौधरोपण से पर्यावरण शुद्ध रहता है। और जब हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो हम लोग भी स्वस्थ रहेंगे। इसलिए सभी कैडेट स्कूल के साथ साथ अपने अपने घर व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर भी पौध लगाने का संकल्प पूरा करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। 


एनसीसी के कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद ने कहा जितना जरूरी पौधरोपड़ करना है। उतना ही जरूरी उनकी सुरक्षा करना भी है। इसलिए कैडेट्स जो भी पौध लगाएं उसके रख रखाव की नैतिक जिम्मेदारी भी स्वयं निभाने की पहल करें। 


इस अवसर पर संतोष यादव, रामप्रकाश पाण्डेय, अमरेन्द्र सिंह, रविकुमार, संतोष कुशवाहा, रामाशंकर तिवारी, प्रमोद पाठक, प्रेमनाथ, रामकेश, रामप्रकाश सिंह, शुभम् यादव, रेहान खान, हर्ष, सीमा, प्रिया, रोहित, सत्यानंद, रणबीर, शुभम् पाल आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*