NCC लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, मान्यता प्राप्त निजी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों को मिलेगी ये सुविधा
अब निजी इंटर और हाई स्कूल के विद्यार्थी भी ले सकेंगे एनसीसी का प्रशिक्षण
विद्यालय देगा प्रशिक्षण पर होने वाला पूरा खर्चा
ये है सरकार की नयी कार्य योजना
आपको बता दें कि अभी तक राजकीय और सहायता प्राप्त कालेजों के विद्यार्थियों ही एनसीसी का प्रशिक्षण लेते रहे हैं। इन कालेजों के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं, जबकि निजी स्कूलों में अभी तक एनसीसी का संचालन नहीं किया जाता था। इससे अधिकांश छात्र एनसीसी के प्रशिक्षण से वंचित रह जाते थे।
जनपद में 248 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। नई व्यवस्था से 186 निजी कालेजों में अध्ययनरत लगभग 68 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। शासन की इस पहल से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण लाभ होगा। उन्हें राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त कर कालेजों में प्रवेश पाने में मदद भी मिलेगी। कैडेटों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियों में भाग लेने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर शिविर, पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, नेतृत्व विकास आदि क्रिया कलापों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
वही एनसीसी का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को पुलिस -पोएसो व अर्द्धसैनिक बल की भर्ती में सहूलियत का प्रविधान है।
मानक पूर्ण करने पर मिलेगी अनुमति-
जो निजी स्कूल पूरी तरह से स्व वित्तपोषण योजनाओं में आउट आफ टर्न आवंटन के इच्छुक हैं। वह आवेदन कर सकते हैं। अगर वह मानक पर खरे उतरते हैं, तो संचालन की अनुमति दी जाएगी।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि निजी स्कूलों में स्व वित्तपोषण योजना के तहत एनसीसी यूनिट खोलने की व्यवस्था की गई है। इच्छुक कालेज कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी के प्रशिक्षण से इन स्कूलों के छात्र भी लाभान्वित हो सकेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*