जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पॉलीटेक्निक में सम्पन्न हुई NCC कैडटों की भर्ती, ऐसे हुआ सेलेक्शन

छात्र-छात्राओं की लम्बाई की माप, शारीरिक जाँच हाथ पैर का पंजा, पैर का तलवा, केहुनी एवं अभिलेख की जाँच के पश्चात दौड़, सिटअप, पुशअप, मेडिकल के बाद सफल हुये 50 छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई।
 

एनसीसी सीनियर डिविजन कैडेट की भर्ती

पॉलीटेक्निक चन्दौली के ग्राउण्ड पर उपस्थित होकर भर्ती

50 छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा  

चंदौली जिले के चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली में 91 बटालियन एनसीसी मुगलसराय के निर्देशन में बुधवार को पॉलीटेक्निक कालेज के ग्राउण्ड पर एनसीसी सीनियर डिविजन कैडेट की भर्ती सम्पन्न हुई। प्रातः 7 बजे सें छात्र-छात्राएं चन्दौली पॉलीटेक्निक चन्दौली के ग्राउण्ड पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हुए।

ncc senior students

बताते चलें की एनसीसी में भर्ती के लिए इंजीनियरिंग पढ़ाई कर रहें 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एनसीसी में भर्ती सेना की भर्ती नियमों के अनुसार किया गया। छात्र-छात्राओं की लम्बाई की माप, शारीरिक जाँच हाथ पैर का पंजा, पैर का तलवा, केहुनी एवं अभिलेख की जाँच के पश्चात दौड़, सिटअप, पुशअप, मेडिकल के बाद सफल हुये 50 छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई।

ncc senior students

इस अवसर पर एडम आफिसर कर्नल नारायण चन्द्र के कहा कि इस भर्ती से युवाओं में देश की सेवा के प्रति उत्साह बढ़ेगा। और ये अपने इंजीनियरिंग की पढाई के साथ-साथ एनसीसी द्वारा अनुशासन, ड्रिल, परेड, मैप रीडिंग, वैपन ट्रेनिंग की भी सिखलाई प्राप्त करेगें। हम सभी का प्रयास है कि युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तराश कर देश के प्रति इमानदारी, एवं जज्बा के लिए उन्हे तैयार करें, जिनमें अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ लीडरशिप के गुण विकसित हो और आपदा के समय अपनी सेवा देने के लिये हमेशा तत्पर रहें।

ncc senior students

इस दौरान चन्दौली पॉलीटेक्निक चन्दौली के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेट राम भवन, प्रधानाचार्य पवन, संस्था के अध्यापक मु. मुनीर, राजेश प्रसाद एवं 91 बटालियन से सूबेदार मेजर तेज बहादुर गुरुंग, सूबेदार कमल जीत सिंह, नायब सूबेदार भूपिन्दर सिंह, हवलदार वीर सिंह, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार छबिलाल, राजेन्द्र कुमार तिवारी, जय प्रकाश राय, बाबू लाल एवं विनोद आदि उपस्थित रहे।

ncc senior students

चन्दौली पालीटेक्निक चन्दौली के सीनियर कैडेटों ने भर्ती प्रक्रिया में भरपूर सहयोग प्रदान किया। लेफ्टिनेट राम भवन ने पुलिस प्रशासन एवं भर्ती में सहयोग करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*