जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का मौका, डाक विभाग आज से जिले में चलाएगा अभियान

अगर आपको नया आधार कार्ड बनवाना है या फिर उसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुवार को आप डाकघरों में पहुंचकर ये काम करा सकते हैं। 

 

नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का मौका

डाक विभाग आज से जिले में चलाएगा अभियान
 

अगर आपको नया आधार कार्ड बनवाना है या फिर उसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुवार को आप डाकघरों में पहुंचकर ये काम करा सकते हैं। 


डाक विभाग की ओर से 13 जनवरी को नया आधार बनाने और संशोधन के लिए वाराणसी समेत छह जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र के तहत वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले आते हैं।


बृहस्पतिवार को अभियान इन जिलों के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जहां आधार नामांकन और अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा।

adhar card


इतना लगेगा शुल्क


पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्ष 2021 में 3.33 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन डाकघरों द्वारा किया गया। इसमें नया आधार कार्ड तो नि:शुल्क बनता है जबकि डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) के लिए 50 रुपये और  बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*