अब नए सत्र में नयी किताबों से पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं, जिले पर आ गयीं 9,29,0044 किताबें
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर
नए सत्र से नई किताबें मिलने का दावा
जिले में आने लगी हैं किताबों वाली गाड़ी
चंदौली जिले में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को नए सत्र से नई किताबें मिलने का दावा किया जा रहा। अबकी बार उन्हें पाठ्य पुस्तकों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिले में किताबों की खेप ट्रक से मुख्यालय पर पहुंचने लगी हैं। यहां मजदूर ट्रक से उतरकर जिला पुस्तक केंद्र में किताबों को सुरक्षित तरीके से रख रहे हैं।
आपको पता होगा कि चंदौली जिले में कुल 1,185 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें कक्षा एक से आठ तक के लगभग ढाई लाख से अधिक बच्चे पठन-पाठन कर रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए शासन ने पहल तेज कर दी है। इसी के तहत नए सत्र से पहले ही किताबें मंगाई जा रही हैं। शासन की ओर से पुस्तकों की खेप मुख्यालय पर पहुंचने लगी हैं।
जिला पुस्तक केंद्र प्रभारी महेंद्र प्रसाद का कहना है कि जिला मुख्यालय स्थित पुस्तक केंद्र में लगभग 9,29,0044 किताबें आ चुकी हैं। सभी किताबों को सुरक्षित रख दिया गया है। जैसे ही शासन का निर्देश आएगा वैसे ही नए सत्र के किताबों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*