चंदौली में आज भी मिले आधा दर्जन नए केस, हर क्षेत्र में दिख रहा है संक्रमण
शहाबगंज, नियामताबाद, धानापुर एवं चकिया में नए मरीज
नए मरीजों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल
जिले में निकल चुके हैं कुल 18,562 केस
चंदौली जिले में कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार के दिन भी चंदौली जिले में कोरोना के नए मरीज पाए गए, जिससे लगातार जिले में एक्टिव मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज भी जनपद में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज क्रमशः शहाबगंज, नियामताबाद, धानापुर एवं चकिया विकासखंड क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ आज जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों के 6 मरीजों के स्वस्थ होने की भी सूचना प्राप्त हुई है, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 37 बताई जा रही है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में यह भी बताया गया कि आज अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी जांच हेतु कुल 71 मरीजों के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं, ताकि जिले में नए संक्रमण का पता लगाया जा सके। इस प्रकार देखा जाए तो चंदौली जनपद में कुल 18,562 केस निकल चुके हैं। इनमें से जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 37 बताई जा रही है। जिले में अब तक 18,139 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिर भी जिले में नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर लोगों से सावधानी और भीड़भाड़ के इलाकों में जाते समय मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है, ताकि कोरोना के चपेट में आने से नए लोग बच सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*