जिले में फिर से निकले कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि कोरोना के नए संक्रमणों व केसों की जांच के लिए आज 86 नमूने इकट्ठे किए गए हैं ताकि इनमें कोविड के संक्रमण का पता लगाया जा सके।
चकिया, चंदौली और नौगढ़ ब्लॉक में नए केस
4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं संक्रमित
कोरोना से 7 व्यक्तियों के स्वस्थ होने सूचना
चंदौली जिले में एक बार फिर कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि आज कोरोना पॉजिटिव निकले 6 व्यक्तियों में सभी लोग चकिया, चंदौली और नौगढ़ ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इसके साथ ही साथ जिले में आज कोरोना से 7 व्यक्तियों के स्वस्थ होने की भी सूचना मिली है, जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या केवल 26 रह गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि कोरोना के नए संक्रमणों व केसों की जांच के लिए आज 86 नमूने इकट्ठे किए गए हैं ताकि इनमें कोविड के संक्रमण का पता लगाया जा सके।
इस प्रकार देखा जाए कि जनपद चंदौली में कुल 18,644 मामले आ चुके हैं, जिनमें से एक्टिव केसों की संख्या केवल 26 है। चंदौली जिले में 18,231 लोग स्वस्थ होकर कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*