जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने ले लिया अपना चार्ज, बोर्ड परीक्षा है पहला चैलेंज

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा को सशक्त करने की साथ ही साथ होने यूपी बोर्ड की परीक्षा की चुनौती को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की पहली प्राथमिकता रहेगी।
 

कार्यभार ग्रहण करते ही बतायी अपनी प्राथमिकता

अब तक बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के पास था चार्ज

बीपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली चल रही थी कुर्सी
 

चंदौली जिले के के नए जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बुधवार को चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक का पद ग्रहण करने के बाद कहा कि सबसे पहले यूपी बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर चुनौती है, जिसे हम सभी सहयोगियों के साथ सकुशल संपन्न कराने की कोशिश की जाएगी।

 बता दें कि चंदौली जिले के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद का निर्वहन कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा था । जिसके बाद शासन द्वारा जयप्रकाश जी का तैनाती की गई थी। लेकिन वह गोरखपुर में चुनाव होने के कारण चंदौली जिले का चार्ज नहीं ले पा रहे थे। चुनाव जैसे ही संपन्न हुआ तो वह बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए चंदौली आ गए। 

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा को सशक्त करने की साथ ही साथ होने यूपी बोर्ड की परीक्षा की चुनौती को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की पहली प्राथमिकता रहेगी और जिले में शासन की मंशा के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य किया जाएगा।

इसके साथ ही साथ शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों के सहयोग व सुझाव के साथ शिक्षा का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*