वीडियो : 40 से 60 टन तक भार वाले वाहनों के लिए बन रहा है नया डाइवर्जन वाला कर्मनाशा पुल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर रूट डायवर्जन बनाने का काम जोरों से चल रहा है। NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर की देख-रेख में दिन-रात चल रहे काम के द्वारा जल्द से जल्द रोड को चालू कराने का काम किया जा रहा है।
इस दौरान शुक्रवार को ह्यूम पाइप के बीच सीमेंट व कंक्रीट डालकर लॉक किया गया। साथ ही बोरे में मिट्टी भरकर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पुल पर 40 से 60 टन तक भार लादकर वाहन आसानी से आ जा सकेंगे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कर्मनाशा पर बना एनएच पुल के पिलर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके चलते सड़क पर दरार पड़ गई। मार्ग पर वाहनों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है। इसकी वजह से यूपी और बिहार की सीमा में कई किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है।
सोमा कंपनी की ओर से रूट डायवर्जन बनाने का काम किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त पुल से 20 मीटर की दूरी पर दोनों तरफ नदी को पाटकर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिए मौके पर डंपर, जेसीबी, पोकलेन सहित मशीनों की मदद ली जा रही है। वहीं निर्माण सामग्री का भंडारण किया गया है, ताकि जरूरत के वक्त सामान आने का इंतजार न करना पड़े। डायवर्जन के दोनों तरफ पत्थर के बोल्डर लगाए जाएंगे, ताकि पानी के बहाव से मार्ग क्षतिग्रस्त न होने पाए। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। डायवर्जन का कार्य काफी तीव्र गति से शुरू किया है। तीन शिफ्टों में काम कराया जा रहा है। 10 दिनों में डायवर्जन से आवागमन शुरू होने की उम्मीद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*