चंदौली के नए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की सख्त चेतावनी, किसी काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

नए जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते ही अधिकारियों संग की पहली बैठक
डीएम के तेवर देख अधिकारियों में हलचल
जनता दरबार व शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर
लापरवाह विभागों और अधिकारियों पर रहेगी डीएम की विशेष नजर
चंदौली जिले के नए जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तत्काल ही विभाग के सभी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आभार जताते हुए। उहोंनें जिले को सुचार रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने लगभग 2:30 बजे कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद तत्काल ही जिले के सभी अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी और सभी से रूबरू होने के साथ-साथ कार्य करने के बारे में सभी से बातचीत की और कहा कि जिले में सभी लोग मिलजुल के जिले को आगे बढ़ाने तथा सरकार के नीतियों के अनुसार कार्य करने की मंशा से हम लोग यहां तैनात हुए हैं। इसलिए सभी का सहयोग सकारात्मक और अपेक्षित रहेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
अपने संकेत में उन्होंने यह भी कह दिया कि किसी प्रकार की कोई विभाग अगर लापरवाही करता है तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सबसे पहले तो वह अपने कार्यालय में समय से आने के साथ ही साथ शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने तथा आम जनता को की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने पर जोर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही दिखाई देती है तो जवाब दे ही उसे विभाग की होगी ।वह नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता और इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शिकायतें तथा कार्यों की समीक्षा बैठक हर विभाग की जाएगी और सभी का समाधान करने के साथ-साथ एक टीम के रूप में जिले में कार्य किया जाएगा। जिला अधिकारी के इस तेवर को देखकर अधिकारियों मे तरह-तरह की चर्चाएं भी देखने को मिल रही थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*