जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर साल इसी स्कूल में क्यों जाते हैं साहब, कोई और भी हो सकता है बेहतर

जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों को माला-फूल तथा टॉफी देकर विद्यालय में प्रवेश कराया।
 

  नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव संपन्न

DM ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में की शिरकत

बच्चों को माला-फूल, टॉफी-चॉकलेट एवं पेन देकर किया स्वागत

पूरे उत्तर प्रदेश में नव प्रवेशी बच्चों का आज प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों को माला-फूल तथा टॉफी देकर विद्यालय में प्रवेश कराया। यह कार्यक्रम जनपद के सभी विद्यालयों में चलाया जा रहा है। 

 News Students welcome


जिले के हर बड़े विभागीय आयोजन के लिए इसी या आसपास के किसी अच्छे स्कूल को चुना जाता है। आखिर अधिकारी ऐसे आयोजनों के लिए किसी ऐसे स्कूलों का चयन क्यों नहीं करते जहां बच्चे कम हों या लोग बच्चों को स्कूल न भेजते हों। आपको बता दें कि 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान प्रारंभ हो चुका है जिसमें 6 आयु वर्ग से लेकर 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 

 News Students welcome

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कक्षा 7 का बच्चा आलोक, जो कि विद्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूरी से नरसिंहपुर विद्यालय में पढ़ने हेतु आता है। अध्यापकों की प्रेरणा से वह उनके द्वारा दिए गए सामग्री से विद्यालय का मॉडल, रोबोट, मिसाइल पवन चक्की, स्वचालित जलयान का प्रस्तुतीकरण किया गया।

 News Students welcome


 
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे उसके निर्मित रचना व नवाचार से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी तारीफ और प्रोत्साहित करते हुए शिक्षकों को उसे विज्ञान क्लब में भेजने का निर्देश दिया। साथ ही कहा जब कभी भी मेरी मदद की आवश्यकता हो मुझसे जरूर मिलना। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों से सभी बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी देवी तथा सहायक अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*