जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद को निपुण बनाने का लक्ष्य, सभी परिषदीय विद्यालयों में नेट परीक्षाएं

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं सरकार की मंशा है की सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी मायने में कॉन्वेंट से कम ना हो वो शिक्षा में निपुण हो सके।
 

 'निपुण भारत मिशन' के अंतर्गत हो रहा है काम

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह का दौरा

सभी परिषदीय विद्यालयों में दो दिवसीय नेट परीक्षा

चंदौली जिले में बुधवार को शासन के निर्देशानुसार 'निपुण भारत मिशन' के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों में सभी बच्चों का सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य परीक्षा का आयोजन किया गया है।

बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गंज बासनी प्राथमिक विद्यालय  रेवसा प्राथमिक विद्यालय अलीनगर  प्राथमिक विद्यालय कूड़े कला का निरीक्षण करते हुए बताया  कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में दो दिवसीय नेट (NIPUN ASSESMENT TEST)  प्राथमिक स्तर की परीक्षा संपन्न हुई। कल उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं सरकार की मंशा है की सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी मायने में कॉन्वेंट से कम ना हो वो शिक्षा में निपुण हो सके।

बीएसए ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर कक्षा  कक्षा 1 से 5 भाषा और गणित और उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 गणित और विज्ञान की परीक्षा ली जा रही है बताया कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर सरल अप के माध्यम  से जिसकी स्क्रीनिंग शिक्षकों द्वारा स्वयं की जा रही है प्रत्येक विद्यालय पर दूसरे विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई है परीक्षा में प्रत्येक बच्चे को  9 अंकों की अलग-अलग यूनिक आईडी   विभाग द्वारा दी गई है ।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कराई जानी है। जनपद के सभी विकास करो के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि की निपुण परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो परीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*