जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निशांत अख्तर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, लोग देते रहे बधाई

 

चंदौली जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता व एडवोकेट निशांत अख्तर को प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा कार्यालय में निशांत अख्तर का सम्मान किया गया है ।

Nishant Akhtar


बताते चलें कि जनपद के भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट निशांत अख्तर को प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जमकर स्वागत किया गया । वहीं जिले में खुशी का माहौल भी छाया रहा ।

Nishant Akhtar


इस संबंध में बोर्ड के सदस्य निशांत अख्तर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा तथा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य तथा भाजपा अल्प मोर्चा के संयोजक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में कार्य करने के साथ ही साथ वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के पद पर भी कार्य कार्यरत रहे । अब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाकर न्याय की जिम्मेदारी दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*