जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर नीतू चंचल व रामजनम जांबाज का होगा बिरहा

दोनों कलाकारों ने कई चर्चित कार्यक्रम पेश किए हैं। नीतू चंचल व रामजनम जांबाज महुआ टीवी चैनल पर जनपद चंदौली से प्रतिभागी भी रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय आमजनों में हर्ष है और इस दिन कार्यक्रम देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी।
 

दो कलाकारों के बीच बिरहा का महामुकाबला

 15 सितंबर को पेश करेंगे कार्यक्रम

अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 424वें जन्मोत्सव पर आयोजन

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में स्थित बाबा कीनाराम के रामगढ़ स्थित मठ में 13 सितम्बर से शुरू हो रहे अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 424वें जन्मोत्सव समारोह की पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही है। तैयारी को लेकर मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने पत्रकार वार्ता कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी थी। 

बताया जा रहा है कि इस बार बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह रामगढ़ मठ में 13 से 15 सितम्बर  तक मनाया जायेगा, जिसमें 15 सितम्बर दिन शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से जनपद चंदौली के रहने वाले बिरहा जगत के लोकप्रिय बिरहा गायक कलाकार गायिका नीतू चंचल व रामजनम जांबाज टोपी वाले के बीच बिरहा का महामुकाबला होगा। 

आपको बता दें कि दोनों कलाकारों ने कई चर्चित कार्यक्रम पेश किए हैं। नीतू चंचल व रामजनम जांबाज महुआ टीवी चैनल पर जनपद चंदौली से प्रतिभागी भी रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय आमजनों में हर्ष है और इस दिन कार्यक्रम देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*