बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग, आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में बिना मास्क के लोग बाजार, मॉल या शादी-विवाह के कार्यक्रमों में दिख रहे हैं। पर लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। लोगों की ऐसी लापरवाही से जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बताते चलें कि इन दिनों शादी विवाह का महीना चल रहा है। इसके बावजूद शादी विवाह में पहुंचे लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं, ना ही चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वही नगर के दुकानदार, ठेला, खोमचा व सवारी वाहन सहित ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मी भी मास्क लगाए हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।
लोगों की ऐसी हरकत कहीं ना कहीं कोरोनावायरस महामारी को दावत देती नजर आ रही है और सरकार के द्वारा दिए गए आदेशों का उल्लंघन भी जमकर हो रहा है।
बताते चलें कि उच्च अधिकारियों द्वारा बिना मास्क लगाये चल रहे लोगों पर कार्यवाही के दिए निर्देश पर प्रशासन कुछ दिनों तक अलर्ट रहता है। उसके बाद पुनः स्थिति जस की तस हो जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*