जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पावर हाउस से जुड़े गांवों में बंद रहेगी 24 घण्टे बिजली

बबुरी कस्बा में स्थित 33/11 केवीए  पावर हाउस पर रविवार के दिन  बबुरी  और गौडीहार फीडर के लिए लगे पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए का  ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
 

बबुरी और गौडीहार फीडर पर बंद रहेगी सप्लाई

ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि करने का काम होगा

विधायक ने लोगों के साथ की पूजा

 

चंदौली जिले के बबुरी कस्बा में स्थित 33/11 केवीए  पावर हाउस पर रविवार के दिन  बबुरी  और गौडीहार फीडर के लिए लगे पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए का  ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके चलते रविवार को सुबह 9 बजे से  सोमवार सुबह 9 बजे तक  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की मांग की गयी थी।

उक्त जानकारी उपखंड अधिकारी जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल  ने देते हुए कहा कि बबुरी पावर हाउस पर पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए का  ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। इसके लिए रविवार 28 जुलाई को बिजली सप्लाई ठप रहेगी।  उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इस कार्य को पूरा करने में सहयोग दें। इस कार्य के पूरा होने के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और लोगों को  सुचारू रूप से बिजली मिलेगी। 

baburi power house

इसके पहले शनिवार को मुगलसराय विधानसभा के बबुरी सब स्टेशन पर 10MVA ट्रांसफार्मर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक व पूर्व सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय का आभार जताया । यहां पर इसकी मांग वर्षों से हो रही थी। अब जाकर भाजपा सरकार में मांग पूरी हुयी है। इस खुशी के मौके पर माल्यार्पण कर विधायक रमेश जायसवाल को ढेरों प्यार और आशिर्वाद दिया। स्थानीय लोगों के साथ विधायक ने ट्रांसफार्मर का पूजन कराया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*