आक्सीजन प्लांट लगाने वालों को 24 घंटे में मिलेगी एनओसी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत हो गई है। सरकार का पूरा जोर आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर है। ऐसे में आक्सीजन प्लांट लगाने वालों को तमाम तरह की रियायतें दी जा रही हैं।
बताते चले कि आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन करने वालों को 24 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दिलाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य प्रक्रियाएं भी त्वरित गति से पूरा कर औद्योगिक इकाई लगवाने में सरकार मदद करेगी। जिले में फिलहाल पांच आक्सीजन प्लांट हैं। यहां रोजाना चार हजार सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं। इसकी आपूर्ति जनपद के साथ पूर्वांचल के अन्य जिलों में हो रही है।
सरकार उपलब्ध कराएगी कच्चा माल :
कच्चा माल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। रेलवे ने इसके लिए ग्रीन कारोडिर बनाकर पहल की है। आक्सीजन एक्सप्रेस सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही। यहां उतरने वाले लिक्विड आक्सीजन टैंकर प्लांट तक पहुंचाए जा रहे हैं। इससे उद्यमियों को काफी सहूलियत हो रही है।
इस सम्बन्ध में उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा ने कहा कि ‘ आक्सीजन प्लांट लगाने वालों की मदद के लिए विभाग पुरी तरह तैयार हैं। आवेदनकर्ताओं को 24 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से एनओसी दिलाई जाएगी। इसके साथ ही प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा कराया जाएगा। ताकि आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*