जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली का हाल देखने आए थे नोडल अधिकारी, सब कुछ दिखा ऑल इज वेल

उन्होंने कहा कि जितने भी विभागों द्वारा योजनाएं संचालित हैं, वे सभी विभाग शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।
 

सीएम डैशबोर्ड पर जनपद का हमेशा अच्छा प्रदर्शन

सभी अधिकारी सेवाभाव से कार्य

नोडल अधिकारी ने सीडीओ को सौंपी जिम्मेदारी

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे सचिव राज्य सूचना आयोग अभय सिंह जनपद के   नोडल अधिकारी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में मीटिंग की।  बैठक के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा सभी सभी विभागों की विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

सीएम डैशबोर्ड बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लगभग सभी विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसपर उन्होंने ने प्रसन्नता जताते हुए कहा जिस तहत आप सभी लोग ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ टिम भावना से कार्य कर रहे हैं, उसको आगे भी करते रहें। साथ ही जिन कुछ विभाग द्वारा प्रदर्शन थोड़ा कम है, वे लोग भी थोड़ी और मेहनत कर उसको अपेक्षित प्रगति देने की कोशिश करें।

 meeting

 उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर विद्युत विभाग के अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि अभी आगे और गर्मी पड़ने वाली है, जिसको ध्यान में रखकर जहां कही तार गड़बड़ हो या किसी और तरह की समस्याएं हो उन्हें अभी ठीक करा लें, ताकि आगे जनपदवासियों को बिजली संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जितने भी विभागों द्वारा योजनाएं संचालित हैं, वे सभी विभाग शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। योजनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से प्रकरण लम्बित नहीं रहने चाहिए। चाहे वे बैंक स्तर से हों या विभाग स्तर पर।

 meeting

नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी बैंकर्स और एलडीएम के साथ समय-समय पर बैठक कर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने आईजीआरएस संबंधित शिकायतों का निस्तारण समय से और गुणवत्ता पूर्वक करें। बैठक के अंत में उन्होंने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अच्छा कार्य करने की बधाई देते हुए कहा कि आप के कुशल नेतृत्व में जनपद के लगभग सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*