जिला डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन
अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदों के लिए नामांकन
सभी का निर्विरोध नामांकन तय
जानिए किसने किस पद के लिए किया नामांकन
चंदौली जिले में जिला डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बुधवार को बात के सभागार में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल देखा गया। इस दौरान अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदों के लिए विभिन्न उम्मीदवारों में नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह ने 360 सदस्यों की मतदाता सूची प्रस्तुत की, जिसको स्वीकार करते हुए मतदाता सूची प्रकाशित की गई। सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव तय माना जा रहा है, क्योंकि हर पद के लिए एक ही नामांकन हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष तक के लिए सबसे पहले अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अन्य पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम प्रकाश मौर्य, उपाध्यक्ष के लिए अभिनव आनंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल सिंह, महामंत्री पद के लिए राधेश्याम प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए सतीश मौर्य और संयुक्त सचिव पद के लिए दुष्यंत यादव, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए केवल एक उम्मीदवार में नामांकन दाखिल किया।
कार्यकारिणी सदस्य के लिए कई विभाग में नामांकन की वजह से पंचानन पांडे, प्यारेलाल श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद पाठक, जय चरण सिंह, आनंद सिंह, निजामुद्दीन, अनिल सिंह, संतोष कुमार सिंह है।
जिला डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारी अधिवक्ता और समाज के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन हमेशा चंदौली जिले के आम लोगों और अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। नई कार्यकारिणी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने और उसे जारी रखने का काम करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*