चंदौली के सदर ब्लाक में भी जमकर हुए नामांकन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर ब्लाक परिसर में विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया अपनायी गई। पहले दिन मंगलवार को प्रधान पद के लिए 479 और बीडीसी के लिए 375 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 170 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर 10 काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान बीडीओ राहुल सागर, एडीओ पंचायत ब्रजेश सिंह के अलावा आरओ कन्हैया यादव व एआरओ नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लगे रहे। इस दौरान ब्लाक परिसर में भीड़ इकठ्ठा होने के कारण गहमागहमी बनी रही। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बंदोबस्त किए गए थे।
वहीं कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक भी किया जा रहा था। नामांकन की प्रक्रिया 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन बंद रहेगी। वहीं 15 अप्रैल को नामांकन पूर्ण कराया जाएगा। जबकि 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके अलावा 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। साथ ही तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*