दिव्यांगों के लिए बड़ी सूचना, NPCI न कराने पर बंद हो जाएगी आपकी पेंशन
जिले के दिव्यांग लाभार्थियों को अंतिम अवसर
बैंक में 20 मार्च तक NPCI कराएं
नहीं तो पेंशन से हो जायेंगे वंचित
चंदौली जिले के दिव्यांग जनों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है । दिव्यांगजन लाभार्थियों को 20 मार्च तक अंतिम अवसर दिया जाता है 20 मार्च तक सभी दिव्यांगजन एनपीसीआई अवश्य करले नहीं तो उनकी पेंशन रुक जाएगी।
इस सम्बन्ध में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत जनपद-चंदौली में 519 दिव्यांग पेंशनरों का आधार सत्यापन (KYC) एवं 336 दिव्यांग पेंशनर का बैंक में N.P.C.L. कार्य लम्बित हैं, जिस कारण इन दिव्यांग पेंशनरों को दिव्यांग पेंशन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। विदित है कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना उ०प्र० सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
अतः उपर्युक्त दिव्यांग पेंशनरों से अनुरोध है कि जिनका आधार सत्यापन एवं बैंक में N.P.C.I. कार्य लम्बित है वे अपना आधार सत्यापन के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बिछियाकला, चन्दौली में अपना आधार एवं खाता नम्बर भेजकर अपना आधार सत्यापन करावें तथा बैंक में लम्बित N.P.C.I. कार्य हेतु सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क करें। यह कार्य 20 मार्च, 2025 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। इसलिए इस कार्य को गम्भीरता से लें, अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इन नंबरों पर करें संपर्क
लम्बित आधार के सत्यापन हेतु आधार भेजने का व्हाटसएप्प नम्बरः- 7526014649, 9559339644
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






