जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला मुख्यालय पर निशा यादव हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए न्याय मार्च

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा 72 घंटे में सीबीआई जांच एवं न्याय की मांग  पूरी न किए जाने को लेकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा निशा हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
 
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में न्याय मार्च का आयोजन किया गया था

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर निशा हत्याकांड के मामले में आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में न्याय मार्च का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी विपक्षी दलों द्वारा मिलकर धरना स्थल पर लेकर चंदौली बाजार तक न्याय मार्च निकाला गया और निशा हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच पर अड़े रहे।


 बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर 12 मई से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा 72 घंटे में सीबीआई जांच एवं न्याय की मांग  पूरी न किए जाने को लेकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा निशा हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।


उसके बाद माले व भारतीय किसान यूनियन व अन्य संगठन द्वारा 50 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और आज सभी दलों के नेतृत्व करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर तथा उनके पदाधिकारियों के बीच में सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मृतका निशा की मां व भाई द्वारा निशा न्याय मार्च निकाला गया। इसमें सभी दलों के लोगों ने धरना स्थल से पैदल रूट मार्च करते हुए चंदौली बाजार तक आए और न्याय दो.. न्याय दो.. का नया नारा लगाते हुए फिर वापस धरना स्थल पर चले गए ।
वहीं उनके साथ जिले के चार थानों शहाबगंज, इलिया,  बलुआ तथा सदर कोतवाली की फोर्स के साथ  पीएसी के जवान भी रूट मार्च के दौरान चलते नजर आए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*