जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पहली महिला चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर शोर से शुरू, मंत्री जी भी रहेंगे मौजूद

 वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अब तक के चेयरमैन पद के कार्यकाल में पहली बार कोई महिला चेयरमैन पद पर शपथ लेने जा रही है। इसलिए आज का यह शपथ ग्रहण भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण होगा।
 
 


चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयीं हैं, जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित होने वाले हैं ।
बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद एवं वार्ड सदस्यों का आज शपथ ग्रहण समारोह सायं काल में निर्धारित किया गया है, जिसमें  जिले के सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता की  सम्मिलित होंगे ।इस कार्यक्रम को देखते ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह स्थल की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।

Oath ceremony preparation

 वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अब तक के चेयरमैन पद के कार्यकाल में पहली बार कोई महिला चेयरमैन पद पर शपथ लेने जा रही है। इसलिए आज का यह शपथ ग्रहण भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण होगा।

Oath ceremony preparation
चेयरमैन पद के लिए रीता देवी सहित 13 वार्ड के सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित  होकर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*