नशा निषेध दिवस पर दिलायी गयी शपथ, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ
चंदौली जिले में आज नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 12 जून से 26 जून के बीच चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए सजग किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि चंदौली में भी नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जून को विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जनपद के समस्त थाना व कार्यालयों में पुलिस कर्मियों को नशे से दूर रहने तथा जनता को नशा व नशीली दवाओं के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि हर वर्ष 26 जून का दिन दुनियाभर में नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। नशे की लत बहुत ही बुरी होती है जिससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। आज युवा वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। नशा कोई भी हो वो आपकी सेहत और मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। नशे के दुष्प्रभावों को बताना और उन्हें रोकना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*