सदर समाधान दिवस में नही आए डीएम साहब, सोते नजर आए अधिकारी
समाधान दिवस में गैर हाजिर अफसर पर एक्शन
विद्युत विभाग के अधिकारी का वेतन रोकने का फरमान
देखिए सोने वाले साहब की तस्वीर
चंदौली जिले के जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न रहने पर लापरवाह अधिकारी मौके पर या तो मोबाइल में बिजी दिखे या फिर सोते देखे गए। तहसील दिवस के आयोजन में अधिकारी के सोते रहने का सीन कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दें कि शनिवार को सदर तहसील दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन पूर्व से निर्धारित था, लेकिन जिलाधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण जिलाधिकारी के स्थान पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई ,लेकिन इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी को न पाकर फरियादी मायूस दिखे और फरियादियों की भी संख्या कम ही देखने को मिल रही थी।
वहीं खाली बैठे अधिकारी समाधान दिवस के सभागार में या तो सोते नजर आए या फिर मोबाइल पर बिजी देखे गए। वहीं सीडीओ द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौजूद अधिकारियों को सोमवार को होने वाले दिशा की बैठक की तैयारी करने का समाधान दिवस पर निर्देश दिया गया ताकि किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो सके।
वही इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिन विभागों द्वारा लापरवाही की जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । इसलिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*