जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैठक में मोबाइल पर गेम खेलते हैं अधिकारी, पोल खुली तो बना रहे हैं बहाना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के डीएम की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलना पशु चिकित्साधिकारी को मंहगा पड़ा। इससे नाराज जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी के निलंबन को शासन को पत्र भेजा है। इससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की बैठक 31 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के डीएम की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलना पशु चिकित्साधिकारी को मंहगा पड़ा। इससे नाराज जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी के निलंबन को शासन को पत्र भेजा है। इससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की बैठक 31 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित थी। इसमें बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थलों के इंतजामों को लेकर चर्चा की गई। डीएम के विलंब से पहुंचने की वजह से सीडीओ बैठक ले रहे थे। पशु चिकित्साधिकारी पंकज यादव मोबाइल पर गेम खेलते मिले। किसी ने उनकी फोटो खींचकर डीएम के वाट्सएप पर भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिलाधिकारी ने पहुंचते ही पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर जवाब तलब किया लेकिन उन्होंने इससे पल्ला झाड़ लिया। पिता की मेडिकल रिपोर्ट के लिए मोबाइल देखने की बात कही। इस पर डीएम ने जमकर क्लास लगाई थी। वहीं लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्साधिकारी के निलंबन को शासन को पत्र भेज दिया। इससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई।

सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देने की बजाए मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए। पूछने पर गलती स्वीकार करने की बजाए बहस कर रहे थे। यह घोर लापरवाही को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने लापरवाही पर निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*