जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में खाद की दुकानों पर छापेमारी, 9 दुकानों के लिए सैंपल, 5 को कारण बताओ नोटिस

खाद की कालाबाजारी और खाद में मिलावट खोरी रोकने के लिए शनिवार को प्रभारी जिला कृषि अधिकारी से स्नेह प्रभा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने विभिन्न तहसीलों में 16 खाद की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। 

 

खाद की कालाबाजारी और खाद में मिलावट खोरी रोकने की पहल

16 खाद की दुकानों की हुयी जांच

5 दुकानों पर लटके मिले ताले

अब जारी हो रही है नोटिस


 चंदौली जिले में खाद की कालाबाजारी और खाद में मिलावट खोरी रोकने के लिए शनिवार को प्रभारी जिला कृषि अधिकारी से स्नेह प्रभा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने विभिन्न तहसीलों में 16 खाद की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। 

 

 

 बताया जा रहा है कि इस दौरान छापेमारी करते हुए दुकानदारों से कई नमूने इकट्ठे किए गए। कृषि विभाग में जानकारी देते हुए बताया कि जांच पड़ताल के दौरान 16 में से 9 दुकानदारों के पास से खाद के नमूने इकट्ठे किए गए हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।

 इसके अलावा सदर विकासखंड शहाबगंज ब्लॉक और सकलडीहा ब्लॉक में पांच खाद की दुकानें बिना किसी कारण के बंद पाई गई हैं। इसलिए उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। जिले के अधिकांश जगहों पर अचानक की गई इस कार्यवाही से खाद्य विक्रेताओं और दुकानदारों में खलबली मची रही।

 आपको बता दें कि धान के कटोरे में गेहूं की बुआई के सीजन के दौरान खाद की कालाबाजारी और मिलावट खोरी की सूचना अक्सर मिला करती है। इसीलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।

 प्रभारी जिला कृषि अधिकारी स्नेह प्रभा और उनकी टीम द्वारा शहाबगंज ब्लॉक के आधा दर्जन दुकानों पर पहुंचकर सबका रेट बोर्ड तथा खाद की क्वालिटी की जांच की गई तथा तीन नमूने एकत्रित किए गए। वहीं गांधी खाद भंडार, मां मैहर खाद भंडार बंद मिला तो उनको नोटिस जारी किया गया। 


सकलडीहा में जांच करने पहुंची टीम को अमन खाद भंडार बथावर, रघुवंशी खाद भंडार तारा जीवनपुर बंद मिला। इसके अतिरिक्त सदर ब्लॉक में जांच के लिए लगाई गई टीम को सद्गुरु खाद भंडार बंद मिला है, जिस पर सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

 कृषि विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही का नेतृत्व स्नेह प्रभा के साथ-साथ कृषि रक्षा अधिकारी रमेश यादव, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ पूजा त्रिपाठी, चंदन सिंह, अखिलेश पांडे तथा अभिषेक शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*