जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM के निर्देश पर जनौली समिति पर पहुंचे अधिकारी, सहकारी समिति के सचिव को लगायी फटकार ​​​​​​​

जिलाधिकारी सजीव कुमार सिंह ने उप निदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार को जनौली सहकारी समिति की जांच करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर उपनिदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार जनौली सहकारी समिति पर दिन में 3 बजे पहुचकर समस्या से अवगत हुए 
 

DM के निर्देश पर जनौली समिति पर पहुंचे अधिकारी

सहकारी समिति के सचिव को लगायी फटकार
 


चंदौली जिले के सहकारी समितियों से रसायनिक खाद की किल्लत आम बात हो गयी। बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी से खाद की किल्लत की समस्या व सहकारी समिति से सचिव के गायब होने की शिकायत की। किसानों की समस्या को ध्यान में लेते हुये जिलाधिकारी सजीव कुमार सिंह ने उप निदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार को जनौली सहकारी समिति की जांच करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर उपनिदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार जनौली सहकारी समिति पर दिन में 3 बजे पहुचकर समस्या से अवगत हुए और समिति पर उपथित किसानों को अपनी उपस्थिति में 43 बोरी डी ए पी खाद को किसानों में वितरित करवाया।


उन्होंने सचिव रविन्द्र शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा की यह सस्था किसानों से जुड़ी है। जिसके जिम्मेदार हो तुम अपना फोन क्यो बन्द कर दिए। खाद स्टॉक में है तो किसानों में वितरित करने का काम करो। यह किसानों के लिए बहुत आवश्यक है । समय पर खाद नही मिलने पर किसान परेशान होंगे तो शिकायत करेंगे। आगे उन्होंने कहा की दो दिन बाद फिर किसानों को इस समिति पर डी ए पी खाद मिलेगी । जिले पर खाद को रैक आ गयी है। हर समितियों पर खाद उपलब्ध हो जाएगी।


वही शिकायत करने वाले किसानों को आज भी खाद नही मिल पाई। शिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाया कि जनौली समिति का सचिव एक स्थानीय नेता के रहमोक्रम पर कार्य करता है । इसकी उच्चधिकारीयों से सफाई पेश कर देते हैं जिससे इसका मनोबल ऊँचा है और किसान परेशान है। अधिकारियों के कहने पर किसान आज भी परेशान है। 


इस सम्बन्ध में जिला निबन्धक सहकारी समिति चंदौली अजय मौर्य ने कहा की सहकारी समिति पर सचिवों का अभाव है। जिससे हर जगह समय पर किसानों को खाद नही मिल पा रही । जनौली के साथ ही इस सचिव को दो अन्य समितियों का चार्ज है। जिससे यह समस्या आ रही है।


इस अवसर पर उपनिबंधक सहकारी समिति विनोद पांडेय, सहायक निबंधक सहकारिता धानापुर संजीव सिँह मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*