सदर कोतवाली में नीलाम हुए पुराने वाहन, जानिए कितनी लगी कीमत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली में सोमवार को विभिन्न मामलों में सीज पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु हुई। सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार की मौजूदगी में खरीददारों ने उंची बोली लगाकर 13 दो पहिया तथा दो चार पहिया वाहनों की नीलामी ली। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी खरीददारों को नीलाम हुए वाहनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस विभाग के द्वारा सभी थानों में कई वर्षों से पड़े वाहनों की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया गया है। नीलामी के दौरान राजस्व विभाग से किसी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बोली लगाने का आदेश मिला है।
इसी के तहत सोमवार की शाम को सदर कोतवाली में तहसीलदार शैलेंद्र कुमार और कोतवाल अशोक मिश्रा की मौजूदगी में पुराने वाहनों की खरीदने के लिए बोली प्रक्रिया शुरु किया गया। इसमें पुराने चार पहिया वाहन की सबसे अधिक 20 हजार रुपये तक की बोली लगाई गई।
तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आगे भी पुराने वाहनों को नीलाम करने के लिए प्रक्रिया शुरु किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*