जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे ट्रैक पार करते समय 50 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।
 

चंदौली के जिले के चंदौली मझवार स्टेशन के समीप आज रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 50 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

लोगो की सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी विद्या सागर ने बताया की महिला स्टेशन के समीप पैदल ही रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इससे वो किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक महिला की शिनाख्त नही हो पाई है। जिसका पता लगाया जा रहा है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*