चन्दौली के मुक्त बंदी रक्षक पद पर तैनात किए गए ओम प्रकाश पटेल
उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति ने दी जिम्मेदारी
मुक्त बंदियों के हितार्थ मुक्त बंदी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत करना है काम
जांचोपरांत दोषमुक्त पाये जाने पर दोबारा हुयी तैनाती
चंदौली जिले के उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति में मुक्त बंदी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत चंदौली के मुक्त बंदी रक्षक अधिकारी के पद पर ओम प्रकाश पटेल तो तैनात किया है। वहीं समिति ने ओम प्रकाश को सत्यनिष्ठा व समर्पण भाव से समिति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन महामहिम राज्यपाल द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत कार्यरत संस्था उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के पूर्व जिला सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन जनपद चंदौली ओम प्रकाश पटेल को जांचोपरांत दोषमुक्त पाये जाने पर सहायक सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन उत्तर प्रदेश सत्यम कुमार श्रीवास्तव के अनुमोदन पर समिति ने एक बार पुनः विश्वास करते हुए समिति द्वारा मुक्त बंदियों के हितार्थ मुक्त बंदी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत जनपद चंदौली में मुक्त बंदी रक्षक अधिकारी पद का दायित्व सौंपा है। साथ ही साथ समिति ने यह आशा की है कि ओम प्रकाश पटेल जी जनपद चंदौली में समिति के नियमानुसार मुक्त बंदियों के हितार्थ तन मन धन व सत्य निष्ठा व समर्पण भाव से समिति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।
उपरोक्त जानकारी समिति के संयुक्त सचिव पदेन कारागार पर्यवेक्षक समस्त कारागार उत्तर प्रदेश निलेश अवस्थी जी ने दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*