नियामताबाद में निकला कोरोना का एकमात्र मरीज, आसपास के लोगों की होगी जांच
जिले में कोरोना के 12 एक्टिव मरीज
नियामताबाद ब्लॉक का है निवासी
आज कुल 1379 लोगों के लिए गए सैंपल
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा कम तो हो रहा है, लेकिन एक्का-दुक्का मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में आज भी एक मरीज कोरोना संक्रमित निकला है। जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 12 बतायी जा रही है।
जिलाधिकारी के यहां से आज प्राप्त कोरोना जांच परिणाम में 01 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी है। यह एक पुरूष मरीज है। ये लोकल ट्रैवलिंग अथवा अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुआ है। जनपद चन्दौली में यह ब्लाक नियामताबाद का रहने वाला है। अब इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ साथ जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1379 नमूने संग्रहित किये गए हैं, ताकि कोरोना के खतरे का पता लगाया जा सके।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 18,100 केस निकल चुके हैं। इनमें फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12 है। जिले में अब तक 17,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*