जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करना है 'अपना बिजनेस' तो रैपुरा गांव में आपको मिलेगी मदद, उठाएं कैंप का लाभ

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि सकलडीहा विकास खण्ड के रैपुरा गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
 

एक दिवसीय जागरूकता शिविर में करें प्रतिभाग

ब्याज मुक्त स्वरोजगार योजनाओं की पाएं जानकारी

अन्य योजनाओं की दी जायेगी जानकारी  

चंदौली जनपद में नौजवानों को स्वरोजगार और अपना बिजनेस शुरू करने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग जिले में अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर बैंक और सरकार के द्वारा शुरू की गई स्कीम्स के बारे में बताया जा रहा है।

चंदौली जिले में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि सकलडीहा विकास खण्ड के रैपुरा गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाओं के बारें में जानकारी दी जायेगी।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने जनपद में निवास करने वाले ऐसे बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तथा कक्षा 8 या उससे अधिक उत्तीर्ण हो जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*