सदर विकास खण्ड के कांटा गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

युवा उद्यमियों को स्वरोजगार योजनाओं की दी जानकारी
कहा विभिन्न क्षेत्रों में अधिक संख्या में करें स्वरोजगार हेतु आवेदन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने की अपील
चंदौली जिले के सदर विकास खण्ड के कांटा गांव में आज एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं परम्परागत कुम्हार कारीगरों के लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सरकार के द्वारा लोगों को रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अलावा भारत सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ आसानी से लिया जा सकता है।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद, दीप नारायण सिंह, वरिष्ठ सहायक, प्रजीत कुमार, सहायक अग्रणी प्रबन्धक, यूबीआई चन्दौली, विजय कुमार, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र चन्दौली, शैलेन्द्र दूबे, जिला उद्यान अधिकारी, चन्दौली, ग्राम प्रधान, ग्राम कांटा, तहसील सदर, जनपद चन्दौली सहित उक्त ग्राम सभा की जनता उपस्थित रही। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली के समस्त कर्मचारीगण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*