प्रशिक्षण से गायब 150 शिक्षकों का रोका गया एक दिन का वेतन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लापरवाही का खामियाजा अब प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भुगतना पड़ेगा। बीएसए ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में गायब जिले के 150 कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। वहीं इनके विरूद्ध संबंधित थानों में एफआइआर कराने के लिए बीइओ को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। सख्ती से शिक्षकों में खलबली मची है।
बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कार्मिक के तौर पर प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई थी। पे-रोल के हिसाब से उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी बनाया गया था।
पिछले दिनों मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में आयोजित कार्मिकों के सात दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के 150 कर्मी गायब रहे। उन्हें कई बार नोटिस भेजकर दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया लेकिन कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कार्मिक विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह को पत्र भेजकर इसके बाबत सूचना दी गई है। इसके साथ ही अनुपस्थित कर्मियों की सूची भी संलग्न की गई है।
इस पर बीएसए ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही सभी बीइओ को पत्र भेजकर प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआइआर कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत ड्यूटी अतिमहत्वपूर्ण मानी जाती है। हालांकि शिक्षकों ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*