नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

सैयदराजा में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर
हादसे में झांसी निवासी रमजान उल्ला खान की मौके पर मौत
दो अन्य घायलों की हालत गंभीर
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 की सर्विस लेन पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई ।

आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 के संपर्क मार्ग पर तेज़ रफ़्तार दो बाइक की उसे समय टक्कर हो गई जब शाम के समय एक बाइक सवार सैयदराजा से फुटिया की तरफ जा रहा था और दूसरा चंदौली से सैयदराजा की तरफ आ रहा था तभी यह टक्कर हुई।
जिसमें सैमसंग कंपनी में काम करने वाले झारखंड के झांसी निवासी रमजान उल्ला खान पुत्र समीर उल्ला खान की मौत हो गई। वहीं सैयदराजा के फुटिया गांव के निवासी राजकुमार सिंह तथा राम अवध मौर्य गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज कर इलाज कराया वहीं मृतक का शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में झारखंड की झांसी निवासी रमजान उल्ला खान की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*