जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर में बाइक पलटने से जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर

घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना भी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया
 

चंदौली कोतवाली इलाके में हुआ हादसा

नहर में जा गिरे बाइक सवार, दीपक की पानी में डूबने से हुई मौत

साले ओमप्रकाश की हालत गंभीर

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के समीप बुधवार को दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गए। नहर में पानी होने के कारण बाइक सवार एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना भी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

मामले में बताया जा रहा है कि इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी दीपक कुमार (35 साल) अपने साले ओमप्रकाश (30 वर्ष) के साथ मुगलसराय में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे। दोनों देर रात वापस लौटते समय जैसे ही दोनों लोग वाजिदपुर गांव के समीप पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में साले ओम प्रकाश को गंभीर चोटें आयीं हैं, जबकि जीजा दीपक की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं ओम प्रकाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*