जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारात में जा रहे बाइक सवारों की बाइक खंभे से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर

जानकारी के अनुसार, जगदीश सराय हिनौता से बच्चा राम के बेटे की बारात खुरुहूजा गांव गई थी। उसी बारात में शामिल होने के लिए गांव के कोमल (18 वर्ष), जियालाल (24 वर्ष) और बघरी गांव निवासी आनंद (30 वर्ष) बाइक से जा रहे थे।
 

 जगदीश सराय हिनौता से खुरुहूजा गांव में जा रही थी बारात

बारात में जा रहे थे गांव के 3 युवक

बाइक एक्सीडेंट के बाद मातम में बदला माहौल

चंदौली जनपद में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना रविवार देर रात की है जब तीन युवक बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे। चंदौली-बबुरी मार्ग पर खुरुहूजा गांव के पहले उनकी तेज रफ्तार बाइक खंभे से जा टकराई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जगदीश सराय हिनौता से बच्चा राम के बेटे की बारात खुरुहूजा गांव गई थी। उसी बारात में शामिल होने के लिए गांव के कोमल (18 वर्ष), जियालाल (24 वर्ष) और बघरी गांव निवासी आनंद (30 वर्ष) बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक खुरुहूजा गांव के पास पहुंची, वह असंतुलित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने कोमल को मृत घोषित कर दिया, जबकि जियालाल और आनंद की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस हादसे की खबर मिलते ही बारात में कोहराम मच गया। खुशियों से भरी शादी की रात अचानक गमगीन माहौल में बदल गई। परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*