जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक व ट्रक की टक्कर में 4 वर्षीय बच्चे की मौत, मां और मामा गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाईक से सड़क पर जा गिरे। मामा और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।
 

 जसौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हादसा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग घायल

दौलतपुर से सैयदराजा जा रहे थे बाइक सवार
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए, जिसमें एक 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।  सूचना मिलने पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

 बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें बच्चे की मां और मामा घायल हैं, वहीं बच्चे की मौत हो गयी है। यह तीनों बाइक से सैयदराजा की तरफ आ रहे थे। 

बताया जा रहा है कि कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाईक से सड़क पर जा गिरे। मामा और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 इस संबंध में मंडी समिति चौकी प्रभारी ने बताया कि सकलडीहा थाना क्षेत्र दौलतपुर निवासी निजामुद्दीन अपनी बहन व भांजे को लेकर सैयदराजा की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीनों गिर गए, जिसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*