खड़ी ट्रक में मैजिक ने मारी टक्कर, राजेश की हुई मौत, पुलिस कार्यवाही में जुटी
शादी का सामान लेकर बिहार जा रही थी मैजिक
ट्रक से टकराने के बाद एक की मौत
तीन लोग बाल बाल बचे
बताया जा रहा है कि बनारस से शादी की खरीदारी कर मैजिक पर सामान लादकर चालक मंटू बिहार की तरफ आ रहा था। तभी झांसी के पास मैजिक अनियंत्रित हो गई और जाकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई। इन दोनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की बगल की सीट के किनारे बैठे ड्राइवर के जीजा राजेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मैजिक में सवार मंटू सहित तीन लोग बाल बाल बच गए।
सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंचकर राजेश के शव को कब्जे में लेकर विधि कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि राजेश गुप्ता (उम्र 32 वर्ष) की म मौत हुयी है। वह मूल रूप से बक्सर बिहार का निवासी थे ।
इसके साथ ही मैजिक चालक मंटू, जो कि राजेश का साला था तथा उनके साथ बैठे दो और लोग बाल बाल बच गए हैं। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*