गाड़ी से पास न देने की मामूली बात पर गांव में बवाल, मारपीट में एक की मौत, कई लोग हैं घायल

सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में मारपीट
आधा दर्जन से अधिक लोग हो गए हैं घायल
तनाव को देखकर गांव में लगा दी गयी है फोर्स
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में शनिवार को रात्रि में उस समय तनाव फैल गया, जब गाड़ी से जाने के दौरान पास न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। इस हिंसा में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान घायल बादशाह (45 वर्ष) की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एहतियातन के तौर पर पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और दोनों पक्षों के बीच कोई और झगड़ा न हो, इसके लिए निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां छोटी सी बात भी बड़े बवाल का रूप ले सकती है। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

इस संबंध में सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि नेगुरा गांव के बाहर नहर के रोड पर गांव के ही दो लोगों द्वारा एक पिकअप तथा मोटरसाइकिल से पास लेने का विवाद हुआ था जो गांव में आकर दो पक्षों में विवाद गहरा गया, जिससे कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*