नेगुरा गांव में मारपीट का मामला, अब दर्ज हुयी एक और FIR

कुछ दिन पहले हुई थी मारपीट की घटना
घटना में हुयी थी बादशाह खान की मौत
दूसरे पक्ष के कई लोग हैं घायल
अब 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में कुछ दिनों पहले हुई मारपीट की घटना में अब दूसरे पक्ष की ओर से भी 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले मृतक युवक के बेटे ने सात लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
बीते दिनों नेगुरा गांव में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में एक पक्ष के वादशाह खान की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हुए थे। दूसरे पक्ष की महिला कलावती देवी भी घायल हुई थीं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसको देखते हुए पुलिस और पीएसी की तैनाती अब भी जारी है।

इस सम्बन्ध में मृतक के बेटे अशरफ खान ने घटना के दिन ही सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। अब दूसरे पक्ष की घायल कलावती देवी की ओर से भी तहरीर देकर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस मामले में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*