दो लड़कों में हुई भिड़ंत ,एक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र के टाउन एरिया उत्तरी बाजार पोस्ट ऑफिस के पास दो लड़कों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
बताते चलें कि सैयदराजा उत्तरी बाजार के डाकखाने वाले गली में शंकर जी के मंदिर के पास दो लड़कों ने किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें लड़के को चोट आने के कारण हालत गंभीर हो गई है। जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल की कार्यवाही कराई गई। वही हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि दो लड़कों में मारपीट के दौरान एक लड़के को चोट आने के कारण उसका मेडिकल मुआयना करा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष के तरफ से भी प्रार्थना पत्र तहरीर दी गई है । जिनमें दोनों पक्षों की मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*