सैयदराजा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल
कार व टैंकर की टक्कर में दूल्हा दुल्हन सहित कई गंभीर रूप से घायल
पुत्र के साथ जा रही महिला नियंत्रित होकर गिरी मौके पर ही हुई मौत
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत और दूल्हा दुल्हन सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 19 पर पहली घटना उसे समय हुई जब बाइक सवार पुत्र अपनी मां को बैठक बिहार की तरफ जा रहा था। तभी अचानक भतीजा अंडरपास के पास बाइक पर बैठी महिला बाइक से सड़क पर गिर गई और जिला अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका का नाम डिंपल तिवारी पत्नी दिगंबर तिवारी (36 वर्ष) बताया जा रहा है, जबकि बाइक चालक पुत्र पवन तिवारी है। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई ।
सैयदराजा थाना क्षेत्र में ही दूसरी घटना उसे समय हुई जब तक रफ्तार का टैंकर एक कार में टकरा गया, जिसमें कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा था कि इस कार में शादी के नव विवाहित दूल्हा और दुल्हन भी थी, जो कि गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं । ये सभी लोग जहानाबाद से वाराणसी की तरफ जा रहे थे । तभी तेज रफ्तार के टैंकर से उनकी कर टकरा गई और सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विधि कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*