जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राशन कार्ड से वंचित लोगों को मिलेगा राशन, जल्द करे ऑनलाइन आवेदन

चंदौली जिले में राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए शासन द्वारा अब ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।  पुरानी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है
 

ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया

पुरानी प्रक्रिया पर रोक

चंदौली जिले में राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए शासन द्वारा अब ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।  पुरानी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है इससे आवेदन कर्ताओं को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । 3 विभागों के बीच भी नहीं फसेंगे  और ना ही किसी अधिकारी की बहानेबाजी चलेगी जिसको देखते हुए शासन द्वारा सारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । 


जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव खाद्य रसद विभाग बीना कुमारी मीणा ने इस संबंध में जिला अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि नए राशन कार्ड के लिए अब जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन कराए जाने की प्रक्रिया की जाएगी आवेदन प्राप्त प्रपत्र पर आवेदक का हस्ताक्षरित करके एक पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी इसके इसके बाद आने वाली ओटीपी का सत्यापन होने पर आवेदन प्रमाणित हो जाएगा । यह आवेदन सीधे डीएसओ के पास पहुंचेगा। 


 आवेदन के लिए लाभार्थी को मोबाइल फोन नंबर परिवार के मुखिया वह सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति मुखिया की फोटो बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ का छायाप्रति लगाना होगा दरअसल राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जटिल थी ।  आवेदन आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तो पूरी करता है लेकिन डीएसओ कार्यालय तक ऑफलाइन भेजा जाता था जो समय से नहीं हो पाती थी । इन सारी परेशानियों को दूर करने तथा आवेदक से इसकी जांच नहीं हो पाई इस तरह की बहानेबाजी और कर्मचारियों तथा अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए आवेदक को दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा था जो कि थक हार का कर इस व्यवस्था के शिकार हो जा रहे थे इसलिए शासन ने एक नई व्यवस्था चालू की है जिसमें अब लोगों को सहूलियत दी जाएगी । 


इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की व्यवस्था में बदलाव किया है पहले ऑफलाइन आवेदन निकायों एवं ब्लाकों को भेजे जाते थे लेकिन अब ऑनलाइन भेजे जाएंगे और 7 दिन के अंदर जांच की प्रक्रिया संबंधित अधिकारी को पूर्ण करनी होगी।  इसके लिए सभी को अवगत कराया जा चुका है वही आपको यह भी बता दें कि इसमें आवेदक को आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र के साथ ही साथ सभी सदस्यों के आधार कार्ड बैंक पासबुक वह मोबाइल नंबर होने अनिवार्य हैं कभी आवेदन पूर्ण होंगे और ओटीपी मिलने के बाद आवेदन डीएसओ कार्यालय को प्राप्त हो जाएगा । जिसके बाद 7 ही दिन के अंदर रिपोर्ट लगाकर फिर राशन कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*